‘पद्माावत’ मामले में दीपिका, रणवीर और भंसाली को हाईकोर्ट ने दी राहत

‘पद्माावत’ मामले में दीपिका, रणवीर और भंसाली को हाईकोर्ट ने दी राहत

जयपुर। फिल्म पद्मावत को लेकर अब कोर्ट ने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित अन्य को राहत दे दी है। हाईकोर्ट जस्टिस ने सोमवार रात फिल्म देखी और मंगलवार को हुई सुनवाई में भंसाली समेत अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के निर्देश दिए हैं।दरअसल, जज संदीप मेहता संजय लीला भंसाली व अन्य लोगों की पर नागौर के डीडवाना थाने में दर्ज एफआईआर निरस्ती के मामले में मंगलवार को सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एफआईआर रद्द कर दी गई। इससे पूर्व जज संदीप मेहता ने सोमवार को जोधपुर के आईनॉक्स मॉल में पद्मावत फिल्म देखी। इस दौरान थिएटर में उनके साथ उनका केवल स्टॉफ ही मौजूद था। करीब दो सौ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में जस्टिस मेहता ने यह फिल्म देखी थी।दरअसल, फिल्म ’’पद्मावत’’ के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर नागौर जिले के डीडवाणा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस एफआईआर को रद्द करवाने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका पर जस्टिस संदीप मेहता की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट फिल्म देखने के बाद एफआईआर रद्द करने को लेकर फैसला करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद २५ जनवरी को पूरे देश में फिल्म रिलीज हो चुकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दो महीनों में 20 प्रतिशत इथेनॉल...
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह