हर मैच से कुछ नया सीखना बुमराह की सफलता का राज
हर मैच से कुछ नया सीखना बुमराह की सफलता का राज
पल्लेकेल। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ते़ज गेंदबा़ज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय लगातार अभ्यास को दिया है जिसकी बदौलत उनकी तकनीक में सुधार आया है। बुमरान ने तीसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की और २.७० के इकोनोमी रेट से १० ओवरों में मात्र २७ रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट निकाले जो उनके वनडे करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय गेंदबाज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब आपको गेम में लंबे समय तक रहना होता है तो नई तकनीकी की खोज करना जरूरी होता है और यह अभ्यास से ही संभव है। ते़ज गेंदबाज ने कहा, जब खिला़डी किसी के वीडियो देखकर अपने खेल की योजना बना लेता है तो उन्हें पता होता है कि वह कैसी गेंदबाजी करता है। ऐसे में आपको हमेशा ही अलग तरह की गेंदबाजी करने के तरीके ढूंढने होते हैं। यदि आप एक ही तरह की रणनीति अपनाएंगे तो यह लंबे समय तक काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने साथ ही अनुभवी खिलाि़डयों की मदद से सीखने और अपने खेल की तकनीक में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हम अपने खेल में हमेशा अभ्यास के जरिए सुधार करते रहते हैं और इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। नई तकनीक विकसित करने के लिए अभ्यास की जरूरत है और नेट अभ्यास भी काफी अहम होता है। बुमराह ने कहा, एक गेंदबाज के तौर पर हमेशा नई चीजें सीखना जरूरी होता है। मेरा हमेशा ही यही लक्ष्य रहता है। यह मेरा श्रीलंका का पहला दौरा है और मैं यहां पहले नहीं खेला हूं। मेरे लिए नई परिस्थितियों में खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है।