पीओके में शारदा मंदिर पर 'पाकिस्तानी फौज का कब्ज़ा', समिति ने बहाली के लिए भारत से मदद मांगी

एसएससी के संस्थापक रविंदर पंडिता ने शारदा मंदिर बचाने के लिए आवाज उठाई

पीओके में शारदा मंदिर पर 'पाकिस्तानी फौज का कब्ज़ा', समिति ने बहाली के लिए भारत से मदद मांगी

Photo: Ravinder Pandita (Save Sharda) 'X' account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सेव शारदा कमेटी (एसएससी) ने शुक्रवार को पीओके में शारदा मंदिर परिसर पर 'पाकिस्तानी फौज द्वारा किए गए अतिक्रमण' को हटाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी, ताकि इसके जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, एसएससी के संस्थापक रविंदर पंडिता ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी फौज ने जीर्ण-शीर्ण शारदा मंदिर परिसर पर अतिक्रमण किया और समिति के पक्ष में अदालत के आदेश के बावजूद वहां एक कॉफी होम खोला।

उन्होंने कहा कि सेव शारदा समिति भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तानी फौज द्वारा हाल ही में शारदा पीठ परिसर में बनाए गए कॉफी होम के अतिक्रमण और उसे हटाने का मुद्दा उठाने का अनुरोध करती है।

उन्होंने कहा कि ऐसा 3 जनवरी, 2023 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद है, जो अतिक्रमण को रोकने की मांग करने वाले उसके प्रतिनिधित्व के आधार पर सेव शारदा समिति के पक्ष में सुनाया गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download