टाटा की पंच.ईवी ने भारत-एनसीएपी के उच्चतम स्कोर के साथ 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की
नेक्सॉन.ईवी को भी 5-स्टार रेटिंग मिली
PhotoL TATA Motors
मुंबई/दक्षिण भारत। टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी और भारत की ईवी क्रांति में अग्रणी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) ने गुरुवार को बताया कि उसकी पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी ने 5 स्टार भारत-एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग हासिल की है।
पंच.ईवी ने आज तक किसी भी वाहन द्वारा प्राप्त किए गए सर्वोच्च अंक वयस्क यात्री सुरक्षा (एओपी) और बाल यात्री सुरक्षा (सीओपी) के लिए क्रमशः 31.46/32 और 45/49 लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नेक्सॉन.ईवी ने एओपी और सीओपी के लिए क्रमशः 29.86/32 और 44.95/49 अंक हासिल किए हैं।इसके साथ ही, टाटा मोटर्स अब एसयूवी पोर्टफोलियो की सबसे सुरक्षित रेंज वाली एकमात्र ओईएम बन गई है, जिसने भारत-एनसीएपी और ग्लोबल-एनसीएपी परीक्षणों में 5-स्टार स्कोर किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर टाटा मोटर्स को मेरी हार्दिक बधाई। यह प्रमाणन देश में सुरक्षित वाहनों के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को 'आत्मनिर्भर' बनाने में भारत-एनसीएपी की भूमिका पर जोर देता है। भारत-एनसीएपी कार सुरक्षा मानक भारत को वैश्विक ऑटोमोबाइल केंद्र बनाने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी निर्यात योग्यता बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्त्वपूर्ण है।'
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा, 'सुरक्षा, जिस पर कभी कम चर्चा होती थी, अब भारतीय कार खरीदार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। टाटा मोटर्स में, सुरक्षा हमारे डीएनए में समाहित है, जिसने हमें उद्योग में एक मानक बना दिया है। हम सुरक्षा के मुद्दे पर, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारी प्रतिबद्धता हमारे द्वारा निर्मित हर वाहन में प्रतिबिंबित होती है, बातचीत को आगे बढ़ाने में अग्रणी बने हुए हैं, चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो।'
उन्होंने कहा, 'हम सरकार के सख्त सुरक्षा मानकों का स्वागत करते हैं और हमें गर्व है कि ऐसे पहले निर्माता हैं, जिसने वाहन भेजे हैं और शानदार नतीजों के साथ भारत-एनसीएपी प्रोटोकॉल में अव्वल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत-एनसीएपी के तहत परीक्षण किए गए हमारे सभी चार एसयूवी ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो सभी यात्री वाहनों के लिए एक मानक स्थापित करता है।'