नए आयकर विधेयक पर कब होगी चर्चा? निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी

सरलीकृत आयकर विधेयक वर्ष 1961 के आयकर अधिनियम का आधा है

नए आयकर विधेयक पर कब होगी चर्चा? निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी

Photo: nirmala.sitharaman FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नए आयकर विधेयक पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि नया आयकर विधेयक, जिसे 13 फरवरी को सदन में पेश किया गया था, वर्तमान में प्रवर समिति द्वारा जांचा जा रहा है।

प्रवर समिति को संसद के अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

सीतारमण ने कहा, ‘हम इसे (नए आयकर विधेयक को) मानसून सत्र में लाएंगे।’

संसद का मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई से शुरू होता है और अगस्त तक चलता है।

आयकर विभाग ने पहले कहा था कि सरलीकृत आयकर विधेयक, जो वर्ष 1961 के आयकर अधिनियम का आधा है, मुकदमेबाजी और नई व्याख्या की गुंजाइश को कम करके कर निश्चितता हासिल करने का प्रयास करता है।

नए विधेयक में शब्दों की संख्या 2.6 लाख है, जो आयकर अधिनियम में 5.12 लाख से कम है। मौजूदा कानून में 819 प्रभावी धाराओं के मुकाबले इसमें धाराओं की संख्या 536 है।

अध्यायों की संख्या भी 47 से घटाकर आधी 23 कर दी गई है।

आयकर विधेयक 2025 में मौजूदा अधिनियम में 18 तालिकाओं की तुलना में 57 तालिकाएं हैं तथा 1,200 प्रावधान और 900 स्पष्टीकरण हटा दिए गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता