'हनी ट्रैप' मामलों की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देंगे: जी परमेश्वर

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी प्रवृत्तियों को खत्म करने की जरूरत है

'हनी ट्रैप' मामलों की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देंगे: जी परमेश्वर

Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि वे राज्य में 'हनी ट्रैप' मामलों की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी प्रवृत्तियों को खत्म करने की जरूरत है।

गृह मंत्री ने विधानसभा में कहा, 'अगर हमें अपने सदस्यों की गरिमा बचानी है तो हमें ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी। यह एक गंभीर मुद्दा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं इसकी उच्चस्तरीय जांच का आदेश दूंगा।'

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कम से कम 48 लोगों को 'हनी ट्रैप' किया गया है और उनके अश्लील वीडियो बनाए गए हैं।

बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को ब्लैकमेल कर उन्हें खत्म करने का चलन शुरू हो गया है।

भाजपा विधायक वी सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग नीतियों और विचारधाराओं पर अपने विरोधियों को पराजित नहीं कर सके, वे अपने राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ब्लैकमेलिंग का सहारा ले रहे हैं।

भाजपा विधायक मुनिरत्ना ने आरोप लगाया कि उन्हें दुष्कर्म के मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने मांग की कि उनके मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जानी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download