डेरे से मुक्त कराई गई 18 शाही बच्चियों को बालग्राम पहुंचाया गया

डेरे से मुक्त कराई गई 18 शाही बच्चियों को बालग्राम पहुंचाया गया

सोनीपत। डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रह रहीं १८ बच्चियों को सिरसा प्रशासन ने डेरे से निकाल लिया। इनकी उम्र दो साल से लेकर १५ साल के बीच है। मेडिकल जांच कराने के बाद इन सबको सिरसा की महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने रोडवेज बस से मंगलवार देर रात सोनीपत के राई स्थित बालग्राम पहुंचा दिया गया है। बस के साथ हरियाणा पुलिस के जवान, शाही बच्चियों की सुरक्षा के लिए साथ थे। मंगलवार रात लगभग १० बजे के आसपास सिरसा डिपो की बस बालग्राम पहुंची, जहां मीडिया कर्मी पहले से ही बस के इन्तजार में ख़डे थे लेकिन प्रशासन ने मीडिया को बच्चियों की कवरेज नहीं करनी दी क्योकि उनका कहना था कि यह सभी बच्चियां बेहद घबराई हुई हैं। सभी नाबालिग बच्चियां डेरे की शाही बेटियों में शामिल थीं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रेप के दो मामलों में २० वर्ष की सजा होने के बाद डेरा से आर्मी और हरियाणा पुलिस ने इन शाही बच्चियों को मुक्त करवाया है। डेरे से मुक्त करवाई गई ल़डकियों को सोनीपत के बालग्राम राई में भेजा गया है, जहां इन बच्चियों की देखरेख अब सोनीपत प्रशासन व बालग्राम राई के अधिकारी करेंगे। बालग्राम राई की संचालिका अनीता शर्मा का कहना है कि सभी बच्चिया सुरक्षित यहां पहुंखच गई हैं और उनके रहने खानेपीने की सभी व्यवस्था उनकी कर दी गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download