जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अगले महीने विजय संकल्प यात्रा निकालेंगी। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में रविवार को इस पर चर्चा हुई। यात्रा संभागीय मुख्यालयों से शुरू होगी। अटकलें थी कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होगी, लेकिन अशोक परनामी ने प्रेस कांफ्रेंस में नये अध्यक्ष को लेकर किसी भी चर्चा से इंकार करते हुए कहा कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान को ही करना है।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुराज संकल्प और परिवर्तन यात्रा की तर्ज पर अगले महीने से प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा की शुरूआत करेगी। राजे की यात्रा पर पार्टी आलाकमान ने सहमति दे दी है। यात्रा को लेकर वसुंधरा सरकार में जबर्दस्त उत्साह महसूस किया जा रहा है। लेकिन पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष का पेच अब भी फंसा हुआ है। कोर कमेटी की ढाई घंटे चली बैठक में भी इस पर चर्चा के आसार थे, लेकिन अशोक परनामी ने ऐसी खबरों से इंकार किया है।प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिनभर कई तरह की अटकलों का दौर चला। अरुण चतुर्वेदी के नाम पर सहमति बनने की खबरें दिन भर उ़डती रहीं। ये भी कहा जाता रहा है कि परंपरा को तो़डकर कोर कमेटी अध्यक्ष का नाम जयपुर से दिल्ली भिजवायेगी, लेकिन कोर कमेटी के नेताओं ने इससे इंकार किया है। दूसरी ओर बीजेपी मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयेाजित हो रहे कार्यक्रमों को गिनाती रही। बूथ सम्मेलन से लेकर शक्ति केंद्रों के कार्यक्रम। मैराथन और कमल संदेश चौपाल के कार्यक्रमों का बैठक में जिक्र किया गया। लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अगले महीने संभावित दौरे को लेकर कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई। अशोक परनामी ने दावा किया कि बीजेपी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार है।संभावना है कि भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हो रहा इंतजार कल तक खत्म हो जायेगा। पार्टी आलाकमान विवाद से बचने की कोशिश करेगा। सबको साथ लेकर चलने वाले ऐसे मध्यममार्गी नेता की ताजपोशी हो सकती है जो दिल्ली की बात भी मानें और प्रदेश में सत्ता के साथ मिलकर संगठन में जोश का संचार कर चुनावी जीत की तरफ अग्रसर भी करता रहे।