परीक्षा पे चर्चा 2020: पीएम मोदी बोले- छात्रों से होगी बिना किसी ‘फिल्टर’ के बात

परीक्षा पे चर्चा 2020: पीएम मोदी बोले- छात्रों से होगी बिना किसी ‘फिल्टर’ के बात

‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा शुरू करते हुए कहा कि छात्रों के साथ वे बिना किसी ‘फिल्टर’ के बातचीत करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके साथ खुल कर चर्चा करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचलित ‘हैशटेग’ का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रों और उनके बीच होने वाली चर्चा ‘हैशटेग विदाउट फिल्टर’ होगी।

प्रधानमंत्री ने परीक्षा के कारण मन व्यथित होने से जुड़े एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा, छात्रों को विफलता से नहीं डरना चाहिए और नाकामी को जीवन का हिस्सा मानना चाहिए।

उन्होंने छात्रों को चंद्रयान मिशन की घटना का जिक्र करते हुए छात्रों को बताया कि उनके कुछ सहयोगियों ने चंद्रयान मिशन की लैंडिंग के मौके पर नहीं जाने की सलाह दी थी, क्योंकि इस अभियान की सफलता की कोई गारंटी नहीं थी।

मोदी ने कहा कि इसके बावजूद वे इसरो के मुख्यालय गए और वैज्ञानिकों के बीच में रहकर उनका भरपूर उत्साहवर्धन किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download