निजामुद्दीन: धार्मिक आयोजन में शामिल हुए लोगों में से 24 को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि
निजामुद्दीन: धार्मिक आयोजन में शामिल हुए लोगों में से 24 को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए लोगों में से 24 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि 1,033 लोगों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।
मंत्री ने कहा, ‘इस समारोह में शामिल हुए 700 लोगों को पृथक् किया गया है और करीब 335 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।’ जैन ने बताया कि तबलीग-ए-जमात आयोजन में शामिल हुए लोगों की सरकार जांच कर रही है।जमात की अगुवाई करने वाले मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।पुलिस ने निजामुद्दीन पश्चिम में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी।
अधिकारियों ने बताया था कि इंडोनेशिया और मलेशिया समेत अनेक देशों के 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने एक से 15 मार्च तक तबलीग-ए-जमात में भाग लिया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि इस अवधि के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जमात के मरकज में ठहरे रहे।