सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच की मौत

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच की मौत

रायबरेली। उत्तर प्रदेेश में रायबरेली के मिल क्षेत्र में सोमवार को हुई स़डक दुर्घटना में एक परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के ग़ढी खास निवासी शिवराम अपने सा़ढू के यहां जगदीशपुर से विवाह समारोह में शामिल होने गया था। सुबह अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहा था। इस बीच, रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में दुसौती के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार शिवराम रैदास, पत्नी शिवकुमारी, बेटी प्रियांशी (१०) कीर्ति (५) एवं एक वर्षीय बेटे देव समेत परिवार के पांचों लोगों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download