दिव्यांग लड़की ने कोरोना राहत कोष के लिए दान की 10 महीने की पेंशन

दिव्यांग लड़की ने कोरोना राहत कोष के लिए दान की 10 महीने की पेंशन

सांकेतिक चित्र

लखनऊ/भाषा। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट में जहां हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं, वहीं एक दिव्यांग लड़की ने बड़ा जज्बा दिखाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी दस महीने की पेंशन दान कर दी।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए वीडियो साझा किया, जिसमें शबीना सैफी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दस महीने की पांच हजार रुपए पेंशन देते हुए देश और प्रदेशवासियों से कर्तव्य पालन की अपील करती भी नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में भारतीय स्टेट बैंक की सआदतगंज शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राम कह रहे हैं, ‘आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 को दिव्यांग शबीना सैफी, अपनी दस महीने की पेंशन 5,000 रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान दे रही हैं, जो सराहनीय है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’

वीडियो में सबीना कहती हैं, ‘समस्त भारतवासियों और प्रदेशवासियों को कुमारी सबीना का नमस्कार। आज मुझे सौभाग्य मिला है कि इस विपदा की घड़ी में, मैं अपने कर्तव्य का निर्वाह कर पाई। सबको अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए क्योंकि हमारा भी देश के प्रति कुछ कर्तव्य है।’

शबीना देख नहीं सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ लेना नहीं बल्कि देना भी है और सबसे पहले वह वीरेंद्र कुमार राम को धन्यवाद करती हैं क्योंकि उन्हें बाहर जाने में दिक्कत आ रही थी इसलिए राम स्वयं उनके घर आ गए।

शबीना ने कहा कि ये कार्य सबको करना चहिए। उन्होंने कहा, ‘जिसकी जो क्षमता है… जरूरी नहीं कि पांच हजार रुपए दान करें या पांच सौ रुपए … ये कुछ नहीं होता है। भावना की बात होती है।’

उन्होंने कहा, ‘अपनी क्षमता के अनुसार आप जो भी कर सकते हैं, इस विपत्ति की घड़ी में अवश्य करिए। करके देखिए, अच्छा लगता है।’ शबीना ने शाखा प्रबंधक को अपने सहयोगी आकाश शर्मा की ओर से भी 500 रुपए की राशि प्रदान की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download