डॉक्टरों के पास हेल्पलाइन पर कोरोना से संबंधित सवालों की झड़ी, कई गंभीर तो कुछ ‘बेवकूफाना’

डॉक्टरों के पास हेल्पलाइन पर कोरोना से संबंधित सवालों की झड़ी, कई गंभीर तो कुछ ‘बेवकूफाना’

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। देश में कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर डॉक्टरों के पास लोगों के उत्सुकता भरे सवालों की बाढ़ आ गई है, जिनमें कई बार गंभीर सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार बेहद बेवकूफाना प्रश्न भी पूछे जा रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
आपात स्थिति को छोड़कर लक्षणों की शारीरिक जांच न करवा कर, टेलीफोन पर ही सवाल पूछे जा रहे हैं और डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए घबराहट में किए जा रहे मरीजों के सवाल का जवाब देने में व्यस्त हैं।

क्लिनिक और अस्पतालों में आमतौर पर लगने वाली कतार भले ही न दिख रही हो लेकिन डॉक्टर पहले की ही तरह व्यस्त हैं। टेलीविजन, अस्पतालों और सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन सवालों से भरी पड़ी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सवाल कई हैं और चौंकाने वाले भी हैं।

आम सवाल लक्षण और रोकथाम से जुड़े हुए हैं- क्या गर्मी से कोरोना वायरस मर जाएगा? क्या बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए? क्या सिगरेट पीने से ठीक होने की संभावना कम हो जाती है? क्या मास्क उपयोगी हैं? क्या सैनेटाइजर साबुन से बेहतर हैं? मेरे परिवार के बुजुर्गों पर खतरा ज्यादा है?

कई बार यह घबराहट मासूमी या बेवकूफी भरे सवाल लेकर आती है जिसका जवाब देने में डॉक्टर जूझते नजर आते हैं – क्या चीन से आने वाले पत्र से संक्रमण फैल सकता है? क्या चीन में बने उत्पादों से हमें कोविड-19 का संक्रमण हो सकता है? क्या गर्म पानी पीने से वायरस मर जाएगा? क्या भारतीय अन्य के मुकाबले कोरोना वायरस से ज्यादा प्रतिरक्षित हैं? क्या टाइल्स वाले घरों में जोखिम ज्यादा है दाढ़ी और मूंछ रखने वाले लोगों में बीमारी का खतरा ज्यादा है? क्या धूप सेकने से वायरस मर जाएगा?

गोवा के पोर्टिया मेडिकल के निदेशक विशाल सहगल ने कहा कि तीन मार्च से शुरू हुई उनकी व्हाट्सएप चैटबोट सेवा को करीब 16 देशों से 15 लाख से ज्यादा सवाल प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, उन्हें हर दिन उनकी हेल्पलाइन पर कोविड-19 से संबंधित 100 से ज्यादा पूछे जाते हैं।

सहगल ने बताया, लोगों में कोविड-19 को लेकर बहुत घबराहट और संदेह है। ये अधिकतर वायरस क्या है, यह कैसे काम करता है और क्या सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए से जुड़े हैं। लक्षण नजर आने पर क्या किया जा सकता है, इस बारे में बहुत सवाल पूछे जाते हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन कई बार सवाल बड़े बेतुके होते हैं जैसे, ‘क्या यह सच है कि कुछ नशीले पदार्थों का सेवन करने से कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा?’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बुधवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें...
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'
एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा साध्वीश्री दर्शनप्रभा का 50वां दीक्षा दिवस
राइजिंग स्टार टीम बनी विजयनगर परिषद क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता
खातों में सेंध, भरोसे पर ग्रहण