तमिलसै को फिर से मिली जान से मारने की धमकी

तमिलसै को फिर से मिली जान से मारने की धमकी

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें एक पत्र भेजकर इसकी धमकी दी गई है। उन्हें मंगलवार को देर रात एक धमकी भरा पत्र उनके विरुगमबाक्कम स्थित उनके आवास पर भेजा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा नेता को पार्सल से एक पत्र और बम का पिन भेजा गया है। सौंदरराजन के व्यक्तिगत सलाहकार ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी। यह तीसरी बार है जब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले सप्ताह उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही उनके घर की सुरक्षा बढा दी गई है और उनके घर के सामने पुलिस के एक गश्ती वाहन को तैनात कर दिया गया है। पुलिस को इस बात का संदेह है कि हाल के दिनों में उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा मवेशियों की वध को बंद करवाने के संबंध में लिए गए निर्णय का समर्थन किया है और इससे नाराज किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें इस प्रकार की धमकी दी जा रही है। पिछले बार जब उन्होंने विरुगमबाक्कम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव ल़डा था तो भी उन्हें एक एसएमएस भेजकर अपना नामाकंन वापस लेने और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी क्रम में सौंदरराजन ने कहा है कि वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाली नहीं है और राज्य और राष्ट्र की सेवा करती रहेंगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News