नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश करते 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चौकस जवानों ने गोलीबारी कर आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को जोरदार कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चौकस जवानों ने गोलीबारी कर आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।इस संबंध में सेना की चिनार कोर ने ट्वीट किया, ‘सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। आज सुबह एलओसी के पास टेकरी नार, माछिल सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।’
चिनार कोर ने बताया, ‘गोलीबारी में दो आतंकवादी मार गिराए गए। दो एके राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और युद्ध में प्रयोग की जाने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं।’
कार्रवाई के बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया।’
उसने बताया, ‘दो एके 47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए गए हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’