कांग्रेस पर नड्डा का प्रहार: हम 'मिशन' से काम करते हैं, वे 'कमीशन' के लिए काम करते हैं

कांग्रेस पर नड्डा का प्रहार: हम 'मिशन' से काम करते हैं, वे 'कमीशन' के लिए काम करते हैं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया


डलहौजी/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने सिर्फ देश की इज्जत ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने इस बार तय कर लिया है कि राज नहीं, रिवाज बदलेंगे। यह अलटा-पलटी नहीं, हम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर विजयी होंगे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश की चिंता की है, विकास का कार्य किया है, उसको हिमाचल की जनता, चंबा की जनता भूलेगी नहीं। भाजपा के पक्ष में चंबा और सलूणी की जनता आशीर्वाद देगी।

नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि मैं 1 रुपया भेजता हूं, लेकिन 85 पैसा न जाने कहां गायब हो जाता है! अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच गए।

नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में मोदी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर, देश की जनता को डबल डोज लगाकर सुरक्षा कवच देने का काम किया। इस सुरक्षा कवच को हिमाचल में देने के लिए जयराम ठाकुर ने भी आगे बढ़कर काम किया। इसके कारण आज हम सब लोग सुरक्षित हैं।

नड्डा ने कहा कि चंबा में सिविल अस्पताल सलूणी का काम शुरू हो गया है। आईटीआई सलूणी का भी काम चल रहा है। 45 करोड़ रुपए की पानी की स्कीम का भी काम चल रहा है। डलहौजी में 65 करोड़ रुपए की स्कीम अर्बन डेवलपमेंट के लिए भी काम हो रहा है। बनीखेत में डिग्री कॉलेज बन रहा है।

नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 2022 में दोबारा से सरकार बनाई। उत्तराखंड में भी हमने रिवाज बदल दिया। गोवा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई। मणिपुर में भी दोबारा भाजपा की सरकार बनाई और अब हिमाचल प्रदेश में भी राज नहीं, रिवाज बदलेंगे।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और कमीशन, कांग्रेस और भ्रष्टाचार ये दोनों पर्यायवाची हैं। हम मिशन से काम करते हैं और वे कमीशन के लिए काम करते हैं। हम सेवाभाव से काम करते हैं और वे मेवा खाने के लिए काम करते हैं। कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक या तो जेल जाने को तैयार हैं या बेल पर हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download