हो गया एलान, गुजरात में इन तारीखों को होगा मतदान

हो गया एलान, गुजरात में इन तारीखों को होगा मतदान

आयोग ने मोरबी पुल हादसे पर शोक भी जताया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता कर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर को और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Dakshin Bharat at Google News
आयोग ने मोरबी पुल हादसे पर शोक भी जताया। आयोग ने बताया कि इस बार गुजरात चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में 4 लाख 60 हजार मतदाता वे हैं, जो पहली बार वोट डाल स​केंगे। 

बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

आयोग ने 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखकर आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

दोनों राज्यों में 2017 में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी। गुजरात में बाढ़ आने के कारण आयोग ने राज्य में हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव कराया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download