पन्नीरसेल्वम की अपेक्षा बेहतर काम कर रहे हैं पलानीसामी : अरुकुट्टी
पन्नीरसेल्वम की अपेक्षा बेहतर काम कर रहे हैं पलानीसामी : अरुकुट्टी
सेलम। आम तौर पर राजनीति में एक पार्टी छो़डकर दूसरी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के उदाहरण हर आए दिन देखने को मिलते रहते हैं लेकिन एक ही पार्टी का एक खेमा छो़डकर दूसरे खेमे का हाथ थामने का एक और अकेला मामला यहां सामने आया है। कवुंडापाल्यम विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीसी अरुकुट्टी ने रविवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ओ. पन्नीरसेल्वम ध़डे (अन्नाद्रमुक-अम्मा) का दामन छो़डकर मौजूदा मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी की अगुवाई वाले अन्नाद्रमुक (पुरात्ची तलैवी अम्मा) ध़डे का दामन थाम लिया। इस मौके पर उन्होंने पलानीसामी के काम-काज की जमकर प्रशंसा की।अरुकुट्टी ने कहा, ’’अगर मुझसे मुख्यमंत्री के रूप में पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम के कार्यकाल की तुलना करने को कहा जाए तो मैं कहूंगा कि मौजूदा मुख्यमंत्री (पलानीसामी) ने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री (पन्नीरसेल्वम) की अपेक्षा बेहतर काम कर दिखाया है। उन्होंने तमिलनाडु को एक बेहतर प्रशासन दिया है।’’ उन्होंने पलानीसामी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कार्यक्रमों का बेहतरीन क्रियान्वयन किया जा रहा हैै। इससे पूर्व अरुकुट्टी ने पलानीसामी से सेलम सिटी स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात में विस्तृत बातचीत भी की। उनके साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष पोल्लाची वी जयरमन और तमिलनाडु महानगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि भी उपस्थित थे। इस मुलाकात के बाद अरुकुट्टी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने सत्तासीन ध़डे का साथ देने का फैसला अपने क्षेत्र के मतदाताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही किया है। उन्होंने कहा, ’’जब मैंने पन्नीरसेल्वम ध़डे को अपना समर्थन दिया था, तब भी मैंने अपने मतदाताओं और समर्थकों के साथ विस्तृत चर्चा की थी। इस बार भी मैंने उनकी राय पूछकर ही अपना निर्णय लिया है।’’ उन्होंने इसके साथ ही जो़डा कि पलानीसामी के नेतृत्व में वह आगे हमेशा काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि जयललिता की मृत्यु के बाद पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव को समर्थन देने वाले अरुकुट्टी पहले विधायक थे।