शशिकला 7 को लौटेंगी चेन्नई, स्वागत की तैयारी

शशिकला 7 को लौटेंगी चेन्नई, स्वागत की तैयारी

शशिकला 7 को लौटेंगी चेन्नई, स्वागत की तैयारी

फोटो स्रोत: PTI

मदुरै/दक्षिण भारत। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला बेंगलूरु से 7 फरवरी को चेन्नई लौटेंगी। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएएमके) महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
वहीं शशिकला के समर्थन में दीवारों पर पोस्टर लगाने के चलते अन्नाद्रमुक के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाले जाने की घटना का जिक्र करते हुए दिनाकरन ने कहा कि उनके वापस आने से पहले ही तमिलनाडु में परिवर्तन शुरू हो गए हैं।

गौरतलब है कि शशिकला 15 फरवरी, 2017 से बेंगलूरु की जेल में कैद थी। वे भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा पूरी करने के बाद उन्हें 27 जनवरी को रिहा हुईं।

कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वे डॉक्टरों की सलाह पर बेंगलूरु के एक रिजॉर्ट में आराम कर रही हैं।

दिनाकरन ने कहा कि तमिलनाडु की सीमा पर स्थित होसुर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे सात फरवरी को बेंगलूरु से सुबह 9 बजे रवाना होंगी और सड़क मार्ग से चेन्नई के टी नगर स्थित अपने आवास पहुंचेंगी।

इससे पहले शशिकला सोमवार को अन्नाद्रमुक का झंडा लगी हुई कार से अस्पताल से बाहर निकलीं थीं। पार्टी से निष्कासित होने के बाद शशिकला के इस कदम पर सत्तारूढ़ दल ने सवाल उठाए थे।

मालूम हो कि अन्नाद्रमुक कई बार स्पष्ट कर चुका है कि शशिकला को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा और जेल से उनकी रिहाई का पार्टी पर कोई असर नहीं होगा।

पार्टी ने के. पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक की ओर से अगले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह