वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त हैं मुख्यमंत्री : शोभा करंदलाजे

वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त हैं मुख्यमंत्री : शोभा करंदलाजे

मैसूरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव और लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे ने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर हमला बोलते हुए उन पर वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित रखने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में शोभा ने कहा, ’’सिद्दरामैया का कहना है कि हिंदू हिंसक हैं और अन्य समुदायों के लोग उनकी हिंसा से अपनी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मुस्लिम समुदाय का नाम तक लेने से कतराते हैं। उनका यह बयान मुख्यमंत्री के दोहरे दृष्टिकोण का पर्दाफाश करता हैै।’’शोभा करंदलाजे ने कहा, ’’हालांकि मुख्यमंत्री खुद ही राज्य के गृह विभाग का काम देख रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने दक्षिण कन्ऩड जिले के बंटवाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि पुलिस उप महानिरीक्षक (कारागार) डी. रूपा ने परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में चल रही अवैध गतिविधियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी है लेकिन राज्य सरकार इस मामले में भी पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले