बेंगलूरु दक्षिण लोकसभा सीट पर मोदी के चुनाव लड़ने के कयास
बेंगलूरु दक्षिण लोकसभा सीट पर मोदी के चुनाव लड़ने के कयास
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय भाजपा नेताओं ने अब तक बेंगलूरु-दक्षिण लोकसभा सीट के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। राजनीतिक हलकों में अफवाहों का दौर चल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी के इस सीट पर उम्मीदवार बनने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता है। अगर वह कर्नाटक की इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी उपस्थिति का न केवल कर्नाटक में भाजपा के नतीजों पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा, बल्कि पड़ोसी तमिलनाडु और केरल राज्यों में भी इसे महसूस किया जाएगा।गौरतलब है कि भाजपा ने होली के दिन गुरुवार केा कर्नाटक से मैदान में उतरने वाले 21 पार्टी प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की थी। वहीं, पार्टी ने बेंगलूरु दक्षिण सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की।
इस सीट पर पहले चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट पर दिवंगत केंद्रीय मंत्री एचएन अनंतकुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंतकुमार को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें थीं। अनंतकुमार ने छह कार्यकाल के लिए संसद में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।