दादी के उत्सव में 'चरण पादुका' सेवा और भजनों की रही धूम
गंगाजल, पंचामृत, गुलाब पुष्प, इतर से अभिषेक व पूजन किया गया
भक्तों को भी चरण पादुका व पूजा सामग्री वितरण किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दादी सेना के तत्वावधान में जेपीनगर स्थित शुभ कन्वेंशन हॉल में दादी धाम प्रचार समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव व चरण पादुका महोत्सव के दूसरे दिवस पर सुबह से झुंझनु मन्दिर से आई दादी की 'चरण पादुका' का विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार से पूरे विधिविधान के साथ गंगाजल, पंचामृत, गुलाब पुष्प, इतर से अभिषेक व पूजन किया गया।
उपस्थित भक्तों को भी चरण पादुका व पूजा सामग्री वितरण किया गया। सभी भक्तों ने दादी की चरण पादुका का पूजन व अभिषेक किया। सभी ने अपने अपने स्थान पर से ही आरती की।तत्पश्चात स्थानीय गायक रामसुंदर बगड़िया, अनुप अग्रवाल, किशन बगड़िया, श्याम सुंदर बगड़िया ने भी मधुर भजनों की प्रस्तुति से रिझाया। इस दो दिवसीय महोत्सव में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष स्नेह कुमार जाजू व अंकित मोदी के साथ पूरी टीम ने अपनी सेवा से सारी व्यवस्था में सहयोग रहा। दादी धाम प्रचार समिति के अध्यक्ष शिवकुमार टेकड़ीवाल ने मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
शाम के समय हैदराबाद की गायिका प्रियंका गुप्ता व भागलपुर की रिया शर्मा ने 'मांग कर के देख, सिर झुका के देख दादी के दरबार में...' की प्रस्तुति पर सभी भक्त झूमने लगे। कोलकाता के अभिषेक शर्मा ने 'जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा 'दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है 'थारे भरोसे बैठ्यो मैया आसरो म्हाने थारो है' की मधुर प्रस्तुति से समा बांध दिया। बीकानेर के गायक प्रवेश शर्मा के सभागार में पहुँचने पर उपस्थित भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से व जय दादी के जयकारे से अभिनन्दन किया।
प्रवेश शर्मा ने झुंझुनूं मंदिर की व्याख्या करते हुए अपनी प्रस्तुति पर सभी को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालु भजनों पर थिरकते रहे। इस अवसर पर विनोद कुमार माखरिया, आलोक सराफ, रवि टाईवाला, विनोद जगनानी, रमन जैन, श्याम मंदिर के संस्थापक सदस्य रेवंतमल झंवर, श्री श्याम गौशाला के अध्यक्ष सतीश गोयल, राजगढ़ सादुलपुर परिषद के अध्यक्ष प्रभात किशनपुरिया, प्राइड ग्रुप के चैयरमेन मुरारी लाल सरावगी ने भी उपस्थित होकर मां के दरबार में हाजरी लगाई।
जीण माता सेवा समिति की पूरी टीमों ने दो दिवसीय महोत्सव में दादी की रसोई की पूरी व्यवस्था कार्य में सहयोग दिया। समिति के अध्यक्ष शिव कुमार टेकड़ीवाल ने दो दिवसीय महोत्सव को सफलतापूर्वक सफल बनाने पर सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का आभार प्रकट किया।
सचिव संजय चौधरी ने सभी भक्तो का धन्यवाद किया। संयोजक संजय नोपानी ने भी सभी दादी धाम प्रचार समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया जिन्होंने एकजुटता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्रम को सफलता दिलाई। मंगला आरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ।