100 फीसदी साबित करूंगा बहुमत: येड्डीयुरप्पा
100 फीसदी साबित करूंगा बहुमत: येड्डीयुरप्पा
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत से एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा ने बहुमत साबित करने का विश्वास जताया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार द्वारा तैयार किए वित्त विधेयक को भी बिना किसी परिवर्तन के वे सोमवार को सदन में पेश करेंगे।
येड्डीयुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा। उन्होंने कहा, वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम तनख्वाह भी देने के लिए धन नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, इसलिए कल बहुमत साबित करने के बाद हम सबसे पहले इस वित्त विधेयक को हाथ में लेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने उसमें कॉमा या फुल स्टॉप तक नहीं बदला है। मैं पिछली कांग्रेस जद (एस) सरकार द्वारा तैयार इस विधेयक को पेश करूंगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले येड्डीयुरप्पा ने कहा था कि वे सोमवार को विश्वास मत हासिल करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत कांग्रेस-जद (एस) के 14 और विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया था जिसके साथ ही अयोग्य ठहराए गए विधायकों की संख्या अब 17 हो गई है। इसका सोमवार को येड्डीयुरप्पा सरकार के विश्वास मत पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।
अध्यक्ष को छोड़कर 224 सदस्यीय विधानसभा में अब संख्या बल 207 रह गया है। मत-विभाजन की स्थिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष को बराबर वोट मिलने पर अध्यक्ष वोट करते हैं। बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 है।
भाजपा के पास एक निर्दलीय के समर्थन के साथ ही 106 सदस्य हैं। कांग्रेस के 66 (नामित समेत) जद (एस) के पास 34, बसपा के एक विधायक हैं। बसपा ने कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में वोट नहीं करने पर अपने विधायक को निष्कासित कर दिया था। 14 माह पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार विश्वास मत खोने के बाद मंगलवार को गिर गई थी।