गुरु सप्तमी पर निकली भव्य पदयात्रा में शामिल हुए गुरुभक्त

पदयात्रियों का तीर्थ के सचिव शांतिलाल बागरेचा परिवार द्वारा स्वागत किया गया

गुरु सप्तमी पर निकली भव्य पदयात्रा में शामिल हुए गुरुभक्त

परिषद द्वारा लगातार 8 वर्षों से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है

हुब्बल्ली/दक्षिण भारत। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा गुरु भक्तों के सहयोग से रविवार को दादा गुरुदेव राजेन्द्रसूरीस्वरजी म.सा के जन्म स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष में शहर के कुबसद गली गुरु मंदिर से बुडरसिंघि के राजेन्द्र विहार तक 7 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
गुरु भक्त शांतिनाथ जिनालय, पार्श्व पदमालायम तीर्थ आदि के दर्शन कर बुडरसिंधि के राजेन्द्र विहार में पहुंचे। तीर्थ प्रवेश पर सभी पदयात्रियों का तीर्थ के सचिव शांतिलाल बागरेचा परिवार द्वारा स्वागत किया।

सभी गुरु भक्तों ने राजेंद्र विहार में 14 फीट ऊंची एवं 4 टन वजनी गुरुदेव की खड़ी मूर्ति के दर्शन वंदन किए एवं लाभार्थियों ने आरती की। इस अवसर पर राजेंद्र महिला परिषद द्वारा भक्ति का आयोजन किया। 

परिषद के संजय सेठ ने बताया कि इस यात्रा में करीबन 400 यात्रियों ने भाग लिया एवं वापसी में परिषद द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई। नीलेश जैन बताया कि परिषद द्वारा लगातार 8 वर्षों से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यात्रा की पूरी व्यवस्था परिषद के सदस्य ललित मांडोत, विमल जैन, नीलेश जैन, आकाश जैन, शैलेश जैन, विक्रम जैन, योगेश जैन, विंटी जैन, संतोष जैन, संजय सेठ, विमल जैन, सुभाष मुथा, विमल मंडोत, मनीष, रिंकेश आदि ने संभाली।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download