दिसम्बर में कोलार में आईफोन फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री : एस. मुनिस्वामी

दिसम्बर में कोलार में आईफोन फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री : एस. मुनिस्वामी

कोलार/दक्षिण भारत। लोकसभा सदस्य एस. मुनिस्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर में कोलार के नरसापुरा में आईफोन फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। सोमवार को कोलार तालुक के कामसमुद्रा में एक बस स्टैण्ड का लोकार्पण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कम्पनी को भर्ती के दौरान स्थानीय लोगों को शीर्ष प्राथमिकता देने को कहा गया है। एप्पल इंक्स ताइवानीज कांट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर विस्ट्रान कार्प ने कर्नाटक में एक ग्रीनफील्ड स्मार्टफोन निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए दो चरणों में करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के चीफ ऑफ स्टॉफ फ्रैंकलिन के नेतृत्व में विस्ट्रान टेक्नालोजीज के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय दल विस्ट्रान की 100 प्रतिशत अनुषांगिक इकाई विस्ट्रान इंफोकॉम मैन्यूफैक्चरिंग इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक ए. गुरुराज के साथ इस बारे में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की थी। प्रस्तावित निर्माण संयंत्र के दूसरे चरण का कार्य पूरा होने के बाद कंपनी में 10,000 रोजगार अवसरों का सृजन होगा।
गौरतलब है कि विस्ट्रान ने पीण्या स्थित अपने संयंत्र में मई 2017 में एप्पल के कम मूल्य वाले स्मार्टफोन आईफोन एसई की असेम्बलिंग शुरू की थी और इस उत्पाद को जून 2017 में भारतीय बाजारों में लांच किया गया था। एप्पल के लिए स्मार्टफोन का उत्पादन करने के अलावा विस्ट्रान विभिन्न अन्य ब्रांडों के लिए उपकरणों एवं उत्पादों का निर्माण भी करती है। औद्योगिक विश्‍लेषकों के अनुसार एप्पल आईफोन 6 अथवा आईफोन 7प्लस का उत्पादन शुरू करने पर भी विचार कर रही है, जिनका व्यापक तौर पर सोशल मीडिया, ब्राउजिंग द वेब, ईमेल्स, गेम्स तथा वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एप्पल भारत में इन स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करना चाहती है और ऐसा करके देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना देख रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह