113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची
113.96 टन ऑक्सीजन लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कोरोना के जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उनके लिए लगातार आपूर्ति हो रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को 113.96 टन चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंच गई। यह जानकारी दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दी है।
उसने बताया कि ऑक्सीजन छह क्रायोजेनिक कंटेनर में भेजी गई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के बयान के अनुसार, ‘31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजे बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड स्थित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो पहुंची।’#OxygenExpress No.31 with 114 MT LMO from Jamnagar, Guj reached Bengaluru at 6.30 AM.
ಆಕ್ಸಿಜನ್ ಎಕ್ಸ್ಪ್ರೆಸ್ ರೈಲು ಸಂ:31 ಗುಜರಾತಿನ ಜಾಮ್ ನಗರದಿಂದ 114 ಮೆ ಟನ್ ಆಕ್ಸಿಜನ್ ಹೊತ್ತು ಬೆಂಗಳೂರಿಗೆ ಬೆಳಿಗ್ಗೆ 6.30 ಕ್ಕೆ ತಲುಪಿದೆ.@PIBBengaluru @DDNewslive pic.twitter.com/hgoITxeWgy
— South Western Railway (@SWRRLY) June 11, 2021
रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन 9 जून को तड़के दो बजे गुजरात के जामनगर स्थित कनालुस से बेंगलूरु के लिए रवाना हुई थी। बता दें कि अब तक कर्नाटक को ट्रेनों के माध्यम से 3,563.15 टन एलएमओ भेजी जा चुकी है, जिससे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिली है।