कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन

कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन

कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाए जाने की घोषणा की

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्यव्यापी लॉकडाउन 14 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लिया गया है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि 14 जून को सुबह छह बजे तक यही पाबंदियां जारी रहेंगी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने मई में घोषित किए गए आर्थिक राहत पैकेज के तहत अतिरिक्त योजनाओं की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा मछुआरों, बुनकरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों आदि के लिए नकद प्रोत्साहन और एमएसएमई और अन्य उद्योगों के लिए बिजली बिल सब्सिडी आदि की अनुमानित 500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई।

इससे पहले, येडियुरप्पा ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले कम हुए हैं लेकिन संक्रमण की दर अब भी अधिक है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, मौजूदा लॉकडाउन को एक सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला लिया गया।

किसे कितनी सहायता?
मुख्यमंत्री ने बताया कि 500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त पैकेज की घोषणा की जा रही है। पावरलूम में बुनकरों को दो व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ 3,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। फिल्म और टेलीसीरियल उद्योग में पंजीकृत लेकिन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सहायता के रूप में प्रति व्यक्ति 3,000 रुपए मिलेंगे। गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को 5,000 रुपए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की बचत और राहत योजना के तहत पंजीकृत मछुआरों को 3,000 रुपए की सहायता, अंतर्देशीय नाव मालिकों को 3,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।

इसी प्रकार, आशा कार्यकर्ताओं, पुजारियों, कुक और मुजराई विभाग के तहत ‘सी’ श्रेणी के मंदिरों में कर्मचारियों को 3,000 रुपए की घोषणा की गई है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2,000 रुपए बतौर सहायता घोषणा की गई है।

इन्हें भी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिवक्ता कल्याण कोष के बैंक खाते में 50 करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे। एमएसएमई के लिए मई और जून के लिए बिजली पर फिक्स चार्ज माफ कर दिया गया है। एमएसएमई के अलावा अन्य उद्योगों को मई और जून के बिजली बिलों के लिए जुलाई के अंत तक का समय दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव के लिए...
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'
एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा साध्वीश्री दर्शनप्रभा का 50वां दीक्षा दिवस
राइजिंग स्टार टीम बनी विजयनगर परिषद क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता