जरकीहोली को अश्लील सीडी मामले में क्लीन चिट

अश्लील टेप मामले में  नहीं मिला कोई सबूत

बेंगलूरू/दक्षिण्ा भारत/ कर्नाटक के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली को शहर की एक अदालत में बी रिपोर्ट सौंपकर क्लीन चिट दे दी और कहा कि जांच में उनके खिलाफ अश्लील टेप मामले में कोई सबूत नहीं मिला है। शिकायतकर्ता पर जरकीहोली द्वारा किए गए यौन शोषण को साबित करने के लिए सबूत नहीं होने के कारण एसआईटी ने बी रिपोर्ट दायर की थी। उन्होंने कहा कि यह आपसी सहमति से हुआ था। शिकायतकर्ता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को एसआईटी को मामले से जुड़े मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दी थी।
पिछले साल पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कब्बन पार्क थाने में जरकीहोली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस क्लीन चिट के बाद जरकीहोली के बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल में फिर से शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब है कि सेक्स स्कैंडल के सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
जरकीहोली मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल होने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं और भाजपा के लिए उनकी मांग को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि जनता दल (एस)-कांग्रेस सरकार गिराने में इनकी मुख्य भूमिका रही थी। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह