अंतरराज्यीय नदी जल विवाद: मुख्यमंत्री बोम्मई ने कानूनी टीम के साथ बैठक की

अंतरराज्यीय नदी जल विवाद: मुख्यमंत्री बोम्मई ने कानूनी टीम के साथ बैठक की

अंतरराज्यीय नदी जल विवाद: मुख्यमंत्री बोम्मई ने कानूनी टीम के साथ बैठक की

बैठक में उपस्थित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे के विवादों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां कानूनी और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक की।

Dakshin Bharat at Google News
बोम्मई ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अंतरराज्यीय नदी जल विवादों से संबंधित उच्चतम न्यायालय में दायर मामलों पर कानूनी टीम के साथ विस्तृत चर्चा हुई। कई मुद्दों पर चर्चा हुई।’

बैठक यहां कर्नाटक भवन में हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन खत्री और आज सुबह श्याम दीवान से मुलाकात की और मौजूदा जल विवादों को देखते हुए आगे के तरीकों पर चर्चा की।

मेकेदातु परियोजना के संबंध में बोम्मई ने कहा कि अगली बार सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध होने पर राज्य सरकार का रुख सामने रखने का फैसला किया गया है। कर्नाटक ने रामनगर जिले के मेकेदाटु में एक जलाशय का प्रस्ताव रखा है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया है।

इसके अलावा, बोम्मई ने कहा कि महादयी नदी पर कलसा-बंडूरी नाला परियोजना के विवाद पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई दो सितंबर को सूचीबद्ध है। बैठक में विशेष अनुमति याचिका के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह