बेंगलूरु: दो दिवसीय 'श्री उत्सव' प्रदर्शनी का उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ आगाज
तेरापंथ महिला मंडल, बेंगलूरु ने आयोजित की व्यापारिक प्रदर्शनी
आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के लघु उद्योगों और गृह उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के तेरापंथ महिला मंडल बेंगलूरु द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक उन्नति, कौशल उद्यमिता, आत्मविश्वास की बढ़ोतरी, मानसिक सुदृढ़ता के लिए वीवी पुरम स्थित महावीर धर्मशाला में दो दिवसीय प्रदर्शनी 'श्री उत्सव' का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सा-मुद्रा फाउंडेशन की संस्थापक और सीईओ भारती सिंह ने किया।
इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया और महिलाओं को अपने उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय परामर्शिका लता जैन, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य मधु कटारिया और पूर्व महामंत्री वीना बैद की उपस्थित रहीं। सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।महिला सशक्तिकरण के लिए किया गया श्री उत्सव - रिजु डूंगरवाल
मंडल की अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि श्री उत्सव का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के लघु उद्योगों और गृह उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है। यह आयोजन महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे न केवल अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती हैं, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से नई संभावनाएँ भी तलाश सकती हैं। तेरापंथ सभा गांधीनगर के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। संचालन करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका बिंदु नाहर ने बताया कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। संयोजिका संगीता आँचलिया ने मुख्य अतिथि भारती सिंह का परिचय दिया।
प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टाल लगाए गए
प्रदर्शनी में लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए जिसमें डायमंड ज्वेलरी, डिजाइनर कपड़े, साड़ियाँ, फुटवेयर, होम अप्लायंसेस, डेकोर प्रोडक्ट्स आदि का प्रदर्शन किया गया। जयपुर, कोलकाता, मैसूरु, टिप्पटूर, हासन जैसे प्रमुख शहरों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया। मंत्री ज्योति संचेती ने कहा कि वर्ष 2025 की शुरुआत इस भव्य आयोजन महिलाओं को आर्थिक मजबूती की दिशा में प्रेरित किया। तेरापंथ महिला मंडल ने समाज की साधर्मिक महिलाओं के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छोटे उत्पादकों के लिए विशेष व्यवस्था की थी, ताकि वे अपने उत्पादों को उचित मंच पर प्रस्तुत कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। स्टॉल बुकिंग संयोजिका शांति सकलेचा एवं संतोष सोलंकी ने इस आयोजन ने महिलाओं को एकजुट किया और उन्हें अपने उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल, मंत्री राकेश चौरडिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा, जितेंद्र आंचलिया, प्रकाश लोढा, बजरंग जैन की उपस्थिति रही।
आयोजन में प्रायोजकों व सहप्रायोजकों का मिला सहयोग
इस आयोजन में आदिश्वर इंडिया के पारस भंडारी मीडिया पार्टनर, तारादेवी चेनराज गोटावत भोजन प्रायोजक, पंचकेसरी बडेरा ज्वेलर्स गिफ्ट पार्टनर का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस श्री उत्सव में भेरूलाल सुनीलकुमार भारतकुमार बाफना परिवार, किरणचंद प्रकाशचंद, बजरंग कुंडालिया परिवार, सुवालाल सुरेशचंद पुखराज, अमरचंद दक परिवार, प्रकाशदीप फैब्रिक परिवार, झमकुदेवी पारसमल छाजेड़ परिवार, विजय, संजय, अजय बाफना परिवार, मालचंद प्रेमलता गिरिया परिवार, झब्बरमल, विक्रम, धीरज दुगड़ परिवार, कैलाश, अंकित, अक्षत छाजेड़ परिवार, माया केवल छाजेड़ परिवार और अन्य कई परिवारों और व्यापारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।