ग्राम सहायकों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किया हंगामा
ग्राम सहायकों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किया हंगामा
चेन्नई। गुरुवार को मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में ग्राम सहायकों के समूह ने जमकर हंगामा किया। ग्राम सहायकों द्वारा अचानक अपना विरोध प्रदर्शन शुरु करने से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। मुख्यमंत्री शहर के कलैवानार अरंगम में ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम सहायकों और भूमि एवं सर्वेक्षण विभाग की संघ की ओर से आयोजित एमजीआर जन्म शताब्दी और फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। अचानक ग्राम सहायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने उनकी पेंशन का भुगतान सहित अन्य मांगों का समाधान नहीं किया है।बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सभा स्थल से बाहर कर दिया। इस कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए पलानीसामी ने कहा कि ग्राम प्रशासनिक अधिकारी लोगांें से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर और उनकी समस्याओं का समाधान करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी घोषणा की ग्राम प्रशासनिक अधिकारियों को देखरेख के लिए दिए जाने वाला शुल्क बढा कर ५००० रुपए कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सहायकों की समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर है और उनकी समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।प्रदर्शनकारियों ने सभा से बाहर निकाले जाने के बाद कहा कि उनकी ओर से कई बार अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया गया है। ग्राम सहायकों की ओर से मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ में शिकायत करने के साथ ही मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर अपनी शिकायतों और मांगों को सामने रखा गया है। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व ग्राम सहायकों से मुलाकात के दौरान इस बात का आश्वासन दिया था कि उनके पेंशन की राशि का भुगतान के संबंध में विचार किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस दिशा में सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।इसी क्रम में अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अम्मा) ध़डे के प्रवक्ता पुगझेंती ने गुरुवार को कहा कि पलानीसामी पार्टी की महासचिव शशिकला के सहयोग के बिना ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री नहीं बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा पलानीसामी कह रहे हैं कि वह धमकियों से नहीं डरेंगे लेकिन किसी को उन्हें डराने की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पलानीसामी केवल शशिकला के कारण ही मुख्यमंत्री बने हैं।गुरुवार को वित्त मंत्री डी जयकुमार और दिनाकरण के समर्थक विधायक ए वेट्रीवेल ने गुरुवार को कोडुंगनैयूर बेकरी में लगी आग में प्रभावित हुए लोगों के बीच मुआवजे का वितरण किया। सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ कि लाभार्थियों को मुआवजा कौन देगा।