डीएसपी गणपति मौत मामले में जार्ज ने इस्तीफा देने से किया इंकार

डीएसपी गणपति मौत मामले में जार्ज ने इस्तीफा देने से किया इंकार

बेंगलूरु। बेंगलूरु शहर विकास मंत्री केजे जार्ज ने मंगलवार को कहा कि वे मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि डीएसपी गणपति मौत मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है और वे निर्दोष हैं। डीएसपी गणपति मौत मामले में जार्ज की भूमिका पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने जार्ज के इस्तीफे की मांग की थी और इस्तीफा न देने पर भाजपा ने १६ सितम्बर से राज्य व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जार्ज ने भाजपा की मांग को नकारते हुए कहा कि गणपति मौत मामले में मैं निर्दोष हूं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डीएसपी गणपति की मौत मामले की जांच केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीबीआई) को करने का निर्देश दिया है न कि कोर्ट ने कहीं मेरा नाम उल्लेखित किया है। उन्होंने कहा कि गणपति के आत्महत्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह जांच जारी रखे या फिर जांच शुरू करे ताकि सच्चाई पता चल सके कि इसके पीछे क्या कारण रहे? भाजपा पर बरसते हुए जार्ज ने कहा कि भाजपा ने १६ सितम्बर से आंदोलन की धमकी दी है लेकिन बेहतर होगा कि वे तीन महीनों तक इंतजार करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि वह तीन महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मेरा भी परिवार है और भाजपा द्वारा इस प्रकार मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने और आंदोलन करने से मेरे परिवार पर भी प्रभाव प़डता है। इसलिए मैं भाजपा नेताओं को सलाह दूंगा कि वे चरित्र हनन में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आईएएस अधिकारी डीके रवि की मौत के बाद भी मेरा नाम उछाला गया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर भाजपा ने विधानसभा में धरना देने के साथ ही राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था। हालांकि जब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई तब सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दे दी। जार्ज ने कहा कि गणपति मौत मामले की सीआईडी जांच के दौरान भी उन्होंने जांच दल को पूरा सहयोग किया था और अब वे सीबीआई को भी हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download