जार्ज ने इस्तीफा नहीं दिया तो भाजपा का प्रदर्शन 16 से : येड्डीयुरप्पा

जार्ज ने इस्तीफा नहीं दिया तो भाजपा का प्रदर्शन 16 से : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। डीएसपी गणपति मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने सोमवार को कहा कि पिछले वर्ष १८ जुलाई २०१६ को गणपति ने अपनी मौत के पूर्व दिए साक्षात्कार में स्पष्ट रूप से राज्य के बंेगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियांे पर उत्पी़डन का आरोप लगाया था। हालांकि सीआईडी जांच के बाद जार्ज सहित दोनों अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीआईडी जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। इसलिए केके जार्ज को तत्काल अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई जांच में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जार्ज को लगता है कि वे निर्दोष हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना सीबीआई जांच के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को अपने आरोपी मंत्री का बचाव नहीं करना चाहिए। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अगर जार्ज अपने पद से इस्तीफा नहीं देेते हैं तो भाजपा १६ अगस्त से प्रदर्शन करेगी जिसमें भाजपा के सभी विधायक, एमएलसी और नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।बेंगलूरु में हाल के दिनों में बारिश के दौरान हुए व्यापक जान-माल के नुकसान को लेकर येड्डीयुरप्पा ने केजे जार्ज को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बेंगलूरु विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे जार्ज इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं। जार्ज अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल रहे हैं जिस कारण बारिश के दौरान न सिर्फ लोगों को परेशानी झेलनी प़डी है बल्कि कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोगों को बेघर होना प़डा है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु में बारिश के कारण आई विपदा मानव जनित है जिसके लिए जार्ज जिम्मेदार हैं। येड्डीयुरप्पा ने सवाल किया कि राज्य सरकार ने शहर में १२४ किलोमटर बरसाती नालों के निर्माण पर ७०२ करो़ड रुपए खर्च करने का दावा किया है जबकि बीबीएमपी ने कहा है कि उसने शहर की स़डकों की मरम्मत और गड्ढों को भरने पर ९०० करो़ड रुपए खर्च किए। जब इतना पैसा खर्च हुआ तो आखिर पैसा कहां गया क्योंकि बारिश ने शहर की सूरत बिगा़ड दी है। उन्होंने कहा कि सरकार अब कह रही है कि वह ३०० करो़ड रुपए और बेंगलूरु पर खर्च कर रही है जिसके पीछे पूरी तरह से भ्रष्टाचार की आशंका है। उन्होंने कहा कि जार्ज दावा करते हैं कि बेंगलूरु में बरसाती को नियंत्रित करने की व्यवस्था न्यूयार्क से ज्यादा बेहतर है लेकिन सरकार के दावों की पोल खुल जाती है जब मैसूरु रोड पर पांच फीट तक पानी बहने लगता है। उन्होंने बेंगलूरु में बारिश से हुई परेशानी के लिए जार्ज को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह