बल्लारी और हैदराबाद के बीच विमान सेवा शुरु
बल्लारी और हैदराबाद के बीच विमान सेवा शुरु
बल्लारी। केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (उ़डान) के तहत केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को बल्लारी और हैदराबाद के बीच पहली उ़डान सेवा को यहां के जिंदल एयरपोर्ट पर झंडी दिखाई। हैदराबाद आधारित ट्रूजेट कंपनी द्वारा शुरु की गई इस विमान सेवा की पहली उ़डान में ३० यात्रियों ने सफर किया। विमान सुबह ६.२५ बजे हैदराबाद से उ़डी और ७.३१ बजे जिंदल एयरपोर्ट पहुंची। वापसी में ७२ सीटों वाला विमान सुबह ८.०१ बजे ४० मुसाफिरों को लेकर हैदराबाद के लिए उ़डा। सिन्हा ने कहा कि उ़डान योजना के तहत हवाई संपर्क को देश के टियर-२ शहरों में विस्तारित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पर्यटन, अर्थव्यवस्था, व्यापार और वाणिज्य को ब़ढावा मिले और आम आदमी को सस्ती कीमत पर उ़डने में सक्षम बनाया जा सके।उन्हांेने कहा कि उ़डान के तहत हमारा पॉलिसी पैकेज बहुत ही आकर्षक बना दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेटरों और यात्रियों दोनों को फायदा हो। इस नीति ने निजी ऑपरेटरों को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए आगे आने में सक्षम किया है। उन्होंने कहा कि बल्लारी की तर्ज पर ही देश के ३० अन्य हवाईअड्डों को उ़डान से जो़डा गया है जिससे उस क्षेत्र के आर्थिक विकास को लाभ होगा और पर्यटन को भी ब़ढावा मिलेगा।