कांग्रेस का चुनावी अभियान आज से, नेता करेंगे 100 सीटों का दौरा

कांग्रेस का चुनावी अभियान आज से, नेता करेंगे 100 सीटों का दौरा

बेंगलूरु। मई २०१८ में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुवार से उन १०० विधानसभा सीटों का दौरा शुरू करेंगे जिन पर वर्ष २०१३ के चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से शिकस्त मिली थी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने पहले ही घोषणा की है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ वह इन सीटों का दौरा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने उन १२४ सीटों का दौरा शुरू कर दिया है, जिनमें कांग्रेस को पिछले चुनाव में जीत हासिल हुई थी। परमेश्वर ने आज यहां इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया, हमारी पहली प्राथमिकता लोगों तक पहुंचना और उनसे संपर्क बनाना है और पूरी एकजुटता के साथ काम कर कांग्रेस को दोबारा राज्य की सत्ता में वापस लाना है। इन दौरों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं बिजली मंत्री डीके शिवकुमार, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव तथा एसआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा और एआईसीसी के महासचिव बीके हरिप्रसाद भी शामिल होंगे। परमेश्वर की चुनावी टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीज और के रहमान खान के साथ ही कर्नाटक के मंत्री बी रामलिंगा रेड्डी, के रमेश कुमार, सी कृष्ण बैरेगौ़डा, एचएम रेवन्ना और केपीसीसी की उपाध्यक्ष रानी सतीश भी शामिल हैं्।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download