गुजरात और हिमाचल में जीत से भाजपा को तमिलनाडु में नहीं मिलेगी मदद : स्टालिन

गुजरात और हिमाचल में जीत से भाजपा को तमिलनाडु में नहीं मिलेगी मदद : स्टालिन

चेन्नई। सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि भले ही भाजपा को गुजरात और हिमाचल में जीत मिल गई हो लेकिन इससे उसे तमिलनाडु में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम के बाद अब इस बात की जरुरत है कि देश भर की समाजवादी पार्टियां एकजुट हो जाएं। स्टालिन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा को बधाई देता हूं।स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में सिर्फ बहन तमिलसै सौंदरराजन ही चाहती हैं कि भाजपा की सरकार बनें और कोई भी इसमें दिलचस्पी नहीं रखता इसलिए मुझे लगता हैे कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा नहीं होगा। उन्होंने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि देश में भाजपा काफी मजबूत पार्टी बनकर उभर रही है । उन्होंने कहा कि देश की अन्य समाजवादी पार्टी जनता के सामने अपने विचारों को सही ढंग से रखने में विफल हुई है और इस परिणाम ने यह साबित कर दिया है।द्रमुक कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जो द्रवि़ड क्रांति की जन्मस्थली के रुप में जाना जाता है। यहां पर द्रवि़ड सिद्धांतों के साथ आने वाली पार्टियों को ही जनता चुनती रही है। राज्य में भाजपा की छवि एक संप्रदायिक पार्टी के रुप में है और यह भी एक कारण है कि भाजपा तमिलनाडु में सत्ता के लिए होने वाली दौ़ड में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार राज्य के हितों को सही ढंग से समझने में विफल रही है। आरके नगर उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर स्टालिन ने अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पर उपचुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्टालिन ने अन्नाद्रमुक प्रत्याशी पर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरके नगर में ब़डे पैमाने पर नोट बांटे गए हैं। सत्तारू़ढ पार्टी ने आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए १०० करो़ड से ज्यादा रुपए बांटे हैं। स्टालिन ने चुनाव आयोग से अन्नाद्रमुक प्रत्याशी ई मधुसूदन को आयोग्य घोषित करने को कहा है। उन्होंने कहा, ’’आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को अन्नाद्रमुक के खिलाफ सही और जरूरी कदम उठाना चाहिए।‘

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download