मंदिरों के अधिग्रहण पर भ्रमित कर रहे हैं सिद्दरामैया : येड्डीयुरप्पा

मंदिरों के अधिग्रहण पर भ्रमित कर रहे हैं सिद्दरामैया : येड्डीयुरप्पा

हासन। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर आरोप लगाया कि मठों और मंदिरों को अधिग्रहण करने के अपनी सरकार के प्रयास के मुद्दे पर सिद्दरामैया भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने मठों और मंदिरों के अधिग्रहण के लिए यह कदम उठाया था। हालांकि जब भाजपा ने इसका भारी विरोध किया तब सरकार ने इस पर कदम पीछे खींच लिए और प्रस्ताव वापस ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का यह कदम सोची समझी रणनीति का हिस्सा था लेकिन विपक्ष सहित हिन्दू धार्मिक स्थलों के प्रमुखों के विरोध के बाद सरकार अब सफाई दे रही है। सकलेशपुर में भाजपा के चुनाव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि जनता दल (एस) और बसपा के बीच विधानसभा चुनाव के पूर्व हुआ हालिया गठबंधन राज्य मंें भाजपा के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डालेगा और उल्टे इस गठबंधन से भाजपा को फायदा मिलेगा। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, हम अन्य दलों के चुनाव गठबंधनों से प्रभावित नहीं हैं। हमने कई गठबंधनों को देखा है जो बुरी तरह परास्त हुए हैं। भाजपा १५० सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। द्यय्ब्रुय ·र्ष्ठैं ख्रह्रद्यष्ठ फ्ष्ठ द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् र्ड्डैंय्द्भख्रय् ब्ह्ख्य्कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शनिवार से शुरु हो रही तीन दिवसीय कर्नाटक यात्रा पर येड्डीयुरप्पा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल की इस यात्रा से भाजपा को ब़डा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राहुल जिन जगहों का दौरा करेंगे उन सभी जगहों पर बाद में वे खुद जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल के दौरे से राज्य में भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि भाजपा के लिए उनका दौरा फायदेमंद होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार' बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि...
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'