शास्त्रीय कन्नड़ उत्कृष्टता केंद्र के नए परिसर का हुआ उद्घाटन
शास्त्रीय कन्नड़ उत्कृष्टता केंद्र के नए परिसर का हुआ उद्घाटन
मैसूरु। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जाव़डेकर ने सोमवार को यहां शास्त्रीय कन्ऩड के अध्ययन के लिए स्थापित उत्कृष्टता केंद्र के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस परिसर के लिए मैसूरु विश्वविद्यालय ने भूमि आवंटित की थी। इसके साथ ही शास्त्रीय कन्ऩड शोध केंद्र के नए भवन का फंड भी जारी किया था। यहां कन्ऩड की शिक्षा देने के साथ ही इस भाषा में शोध, दस्तावेजीकरण और प्रचार के काम पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही विश्व की अन्य शास्त्रीय भाषाओं से कन्ऩड भाषा के संबंधों पर शोध कार्य किया जाएगा। इस केंद्र के नए परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (सीआईआईएल) द्वारा प्रकाशित ’’बाल रामायण’’ के कन्ऩड भाषा में अनुवादित संस्करण का भी विमोचन किया। इस मौके पर मैसूरु विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सी बसवराजू और सीआईआईएल के निदेशक प्रो. डीजी राव के साथ ही अन्य कई लोग उपस्थित थे।