बेंगलूरु: शत्रुंजय महातीर्थ पर चौविहार छट्ठ सात यात्रा का आयोजन
केयुप द्वारा इस यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है
9 मार्च को बाड़मेर नगर में दीक्षा का मुहूर्त भी प्रदान किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् एवंं महिला परिषद् केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में शत्रुंजय महातीर्थ पर खरतर गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में चौविहार छट्ठ करके सात यात्रा का आयोजन किया गया। केन्द्रीय समिति के बेंगलूरु से ललित डाकलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ धुन लागी-2 यात्रा कार्यक्रम में बेंगलूरु सहित पूरे भारतवर्ष से 613 आराधक सात यात्रा करने पालीताणा पहुंचे। जिसमें 520 यात्रियों की दो दिन में चौविहार बेला करके सात यात्रा पूर्ण की और इसके साथ ही आराधक यात्रियों की सेवा हेतु 383 केयुप और केएमपी के सेवार्थी भी पालीताणा पहुंचे। राष्ट्रीय चेयरमैन सुरेश भन्साली ने कहा कि केयुप द्वारा इस यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश लूनिया ने बताया कि चौविहार छट्ठ सात यात्रा हर वर्ष नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित करनी है जिससे नई पीढ़ी दादा आदिनाथ परमात्मा के सान्निध्य और उनकी छत्रछाया में नवीन ईस्वी संवत में प्रवेश कर सकें, ऐसा गुरुदेव ने आदेश फरमाया। राष्ट्रीय महामंत्री रमेश लुंकड़ ने बताया कि इसके साथ ही प्रतिवर्ष केयुप और केएमपी द्वारा जिनशासन के अनेक कार्य आयोजित होते हैं और सबको हर धार्मिक कार्यक्रम में जुड़ना है, जिसमें पर्युषण हेतु स्वाध्यायी, शासनगच्छ रक्षा हेतु सिपाही, छट्ट सात यात्रा हेतु युवा शक्ति, छःरी पालित संघ हेतु सहयोगी - कर्मठ कार्यकर्ता, पूजन, विधि विधान हेतु विधिकारक, विहार वैयावच्छ में शासन सेवक, गुरुदेव की निकटता एवं भरपूर वात्सल्य, सभी साधु साध्वीजी से व्यक्तिगत परिचय, शासन के हर क्षेत्र में युवा परिषद् का योगदान रहता है। इसके साथ अनेकानेक क्षेत्र के बंधुओं के संपर्क से शासन, परिवार, व्यवहार, व्यापार, संपर्क में भी बढ़ोतरी होती है। केयुप एक राष्ट्रीय संस्था है, अभी तक 108 शाखाएं बन चुकी हैं।चौविहार छट्ट यात्रा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चेयरमैन सुरेश भन्साली, अध्यक्ष सुरेश लूनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीश्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष और संयोजक पुरुषोत्तम सेठिया, उपाध्यक्ष प्रवीन लूनिया, महामंत्री रमेश लुंकड़, कोषाध्यक्ष ललित डाकलिया, सह कोषाध्यक्ष नरेश लुनिया, सहमंत्री गौतम मालू, संगठन मंत्री चम्पालाल वाघेला, यात्रा के सह संयोजक नरपत लुनिया, प्रचार प्रसार संयोजक शुभम भन्साली, विपुल दुग्गड, अनेक प्रदेशाध्यक्ष और सदस्यों ने पिछले लम्बे समय से इस यात्रा की तैयारियां करते हुए इसे सफल बनाया।
इस अवसर पर गच्छाधिपति गुरुदेव ने चित्रा पारख और सेजल बोथरा को 9 मार्च को बाड़मेर नगर में दीक्षा का मुहूर्त भी प्रदान किया। इस यात्रा में पूरे देशभर की अनेक केयुप, केएमपी की शाखाओं और सदस्यों ने तन मन से आराधकों की सेवा वैयावच की और दस डॉक्टर्स की टीमें गिरीराज और धर्मशाला में किसी भी यात्री की शारीरिक समस्याओं के निदान के लिए उपस्थित थी। इस यात्रा में पूरे देशभर के सदस्यों ने सहभागी बनकर लाभ लिया।