भाजपा या कांग्रेस नहीं, जद-एस की होगी अगली सरकार : कुमारस्वामी

भाजपा या कांग्रेस नहीं, जद-एस की होगी अगली सरकार : कुमारस्वामी

हासन/दक्षिण भारतजनता दल (एस) ने पूरा विश्वास जताया है कि आगामी १२ मई को होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने बाद यह अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में इस दावे के साथ ही जो़डा कि पार्टी की यह जीत उनके अस्सी वर्ष उम्र के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौ़डा को समर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता देवेगौ़डा १८ मई को अपनी उम्र के ८५ वर्ष पूरे कर लेंगे। जिस समय पार्टी के नए मुख्यमंत्री को राज्य की नई सरकार गठित करने का आमंङ्घत्रण दिया जाएगा तो यह देवेगौ़डा के प्रति पार्टी की ओर से दिया जानेवाला उचित सम्मान होगा। बता दें कि १२ मई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होगी और १५ मई को मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके तीन दिन बाद राज्य में नई सरकार सत्ता में आ जाएगी। कुमारस्वामी ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर अपनी छवि निखारने के लिए राज्य के खजाने से १ हजार करो़ड रुपए का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित होने के पहले ही सिद्दरामैया ने जनता में अपनी छवि चमकाने के लिए विज्ञापनों पर भारी रकम खर्च की है। अगर चुनाव के बाद जनता दल (एस) की सरकार कभी इस प्रकार से जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं करेगा। उन्होंने याद दिलाया कि जिस समय जनता दल (एस) और भाजपा की संयुक्त सरकार थी, उस समय बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने (कुमारस्वामी ने) जनता के पैसों को इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया था। उन्होंने दावा किया कि जनता दल (एस) को राज्य की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोगों ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के कार्यकाल देख लिए हैं्। इन दोनों को आगामी चुनाव में भारी शिकस्त का सामना करना होगा। कांग्रेस को २२४ सीटों वाली विधानसभा में २५ से अधिक सीटों पर जीत मिलना मुश्किल है और खुद मुख्यमंत्री सिद्दरामैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव हारने वाले हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download