तूतीकोरिन/दक्षिण भारततूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद किए जाने की मांग को लेकर जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई गई उसमंे १३ लोगों की मौत हो गई और कई लोग इसमंे घायल हो गए। घटना के बाद सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू ने घायलों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ सरकार की सहानुभूति है और हर संभव उनकी मदद की जाएगी। सेल्लूर के राजू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार घायलों को समुचित उपचार देने पर ध्यान दे रही है। डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि जो भी घायल हैं उन्हें अच्छे से अच्छा उपचार दिया जाए। सेल्लूर के राजू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार सभी घायलों का नि:शुल्क उपचार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टरलाइट संयंत्र को लेकर लोगों की शिकायतों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस संयंत्र को सहयोग देना बंद कर दिया था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इसे तूल दिया जिसके कारण लोगों के बीच हिंसा फैली और १३ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार इस संयंत्र के खिलाफ सभी समुचित कार्रवाई करेगी। ज्ञातव्य है कि तूतीकोरिन में हिंसा होने के बाद वहां पर धारा १४४ लागू किया गया था जिसे अब हटा लिया गया है। रविवार तक राज्य के मुख्यमंत्री सहित कोई भी व्यक्ति यहां पर घायल लोगों और मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे थे जिसके कारण राज्य की विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार की आलोचना कर रही थी। हालांकि स्टालिन और कमल हासन तथा अन्य नेता जो इस घटना में घायल होने वाले लोगों से मिलने गए थे तो उनके खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। विपक्षी पार्टियों द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के पीि़डतों से मुलाकात नहीं करने को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा घेरे जाने के बारे में पूछे जाने पर सेल्लूर के राजू ने कहा कि चूंकि विरोध प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के बाद यहां पर धारा १४४ लागू कर दिया गया था और इस धारा का सम्मान करते हुए राज्य के मंत्री यहां नहीं पहुंंचे थे। उन्होंने कहा कि अब चूंकि यह धारा उठा लिया गया है इसलिए अब यहां पर वह आए हैं और जल्द ही उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी तूतीकोरीन का दौरा करेंगे।