सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी जाहनु बरुआ आईएफएफआई के सदस्य बने
सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी जाहनु बरुआ आईएफएफआई के सदस्य बने
नई दिल्ली। सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी और फिल्मकार जाहनु बरुआ एवं नागेश कुकुनूर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) की संचालन समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है। प्रसून जोशी को हाल में पहलाज निहलानी के स्थान पर केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष बनाया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कल देर रात यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईएफएफआई की संचालन समिति में जाहनु बरुआ (संयोजक), ओगिल्वी एंड मैथर (इंडिया) के क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडेय और फिल्म निर्देशक एवं निर्माता शूजित सरकार समेत कुल १३ सदस्य होंगे।संचालन समिति के अन्य सदस्यों में सिद्धार्थ राय कपूर, भरत बाला, आनंद गांधी, वाणी त्रिपाठी, शाजी एन करुण, मेरेन इमचेन और अश्विनी अय्यर तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के निदेशक भी इस समिति के सदस्य हैं।