‘बिगबॉस’ में आत्महत्या का प्रयास, जुबैर ने कराई सलमान के खिलाफ एफआईआर

‘बिगबॉस’ में आत्महत्या का प्रयास, जुबैर ने कराई सलमान के खिलाफ एफआईआर

मथुरा। हमेशा लड़ाई-झगड़ों, गाली-गलौच व किसी न किसी वजह से विवादों तथा चर्चा में रहने वाले टेलीविजन के अनोखे शो ‘बिगबॉस’ के ग्यारहवें सीजन में पहली बार आत्महत्या करने जैसा वाकया हो गया। यही नहीं आत्महत्या करने वाले प्रतिभागी जुबैर खान ने शो के होस्ट सलमान खान के विरुद्ध एफआईआर तक दर्ज करा दी।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के मुताबिक शो के ग्रेंड प्रीमियर से ही प्रतिभागियों के बीच लड़ाई के सिलसिले ने इतना उग्र रुप ले लिया कि वीकेंड में जब शो के संचालक सलमान खान ने बिगबॉस के परिवार में शिरकत की तो उन्होंने सभी को खरी-खरी सुना डाली।

बताते हैं कि पूरे हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहे जुबैर खान को इस खरी-खोटी का सर्वाधिक शिकार होना पड़ा। फलस्वरुप जुबैर ने बिगबॉस के घर में ही स्लिपिंग पिल्स खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।

बिगबॉश शो से बाहर निकले व होश में आने पर जुबैर ने स्वयं को सलमान द्वारा धमकी दिए जाने की एफआईआर दर्ज कराते हुए उसमें लिखा है कि ‘शो के संचालक सलमान खान ने मुझे कहा है कि तेरे को कुत्ता बनाउंगा, तू बाहर निकल-तुझे नहीं छोड़ूंगा।

जुबैर खान द्वारा दर्ज मामले में यह भी कहा गया है कि सलमान ने उसे इंडस्ट्री में काम नहीं करने देने, खूब मारने तक की धमकी भी दी।

जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व शो के पहले ही हफ्ते में सलमान ने प्रियांक शर्मा को अक्षय ददलानी को धक्का दिए जाने की वजह से बिगबॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने सभी से घर में अच्छा बर्ताव करने के लिए भी कहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download