कर्नाटक: टमाटर से लदा ट्रक हाइजैक करने के आरोप में दंपति गिरफ्तार
किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया
By News Desk
On
तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं
बेंगलूरु/भाषा। तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलूरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाइजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, वेल्लोर निवासी दंपति राजमार्गों पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं और उन्होंने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान मल्लेश को रोका तथा यह दावा करते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की कि उसके ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है।पुलिस के मुताबिक, जब मल्लेश ने पैसे देने से इन्कार कर दिया, तो दंपति ने उससे मारपीट की, उसे ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपए से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
कर्नाटक में बस किराया वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन
03 Jan 2025 12:51:16
Photo: BJP4Karnataka FB Page