हर घर लहराएगा तिरंगा, डाकघर आप तक पहुंचाएगा
झंडे खरीदने के लिए निकटतम डाकघर से संपर्क किया जा सकता है
By News Desk
On
इसके अलावा ईपोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन भी झंडे खरीद सकते हैं
चेन्नई/दक्षिण भारत। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भारत सरकार ने लोगों को तिरंगा घर लाने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते 'हर घर तिरंगा 2.0' अभियान शुरू किया है। डाक विभाग को देशभर में झंडों की बिक्री के लिए अपने विशाल नेटवर्क का उपयोग करने का जिम्मा सौंपा गया है।
चेन्नई शहर क्षेत्र ने डाकघर काउंटरों पर बिक्री के लिए 4.50 लाख राष्ट्रीय ध्वज रखे हैं। क्षेत्र के डाकघरों ने एक अगस्त से झंडों की बिक्री शुरू कर दी है। डाकघरों के माध्यम से बेचे जाने वाले झंडे की कीमत 25 रुपए प्रति झंडा है। झंडे का आयाम 30 x 20 है। क्षेत्र के सभी 2192 डाकघरों में झंडे उपलब्ध हैं।क्षेत्र में 20 प्रधान डाकघर, 547 उप डाकघर और 1625 शाखा डाकघर हैं। वर्ष 2022 के दौरान चेन्नई शहर क्षेत्र में कुल 2,79,282 झंडे बेचे गए।
झंडे खरीदने के लिए निकटतम डाकघर से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ईपोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन भी झंडे खरीद सकते हैं।
जो लोग थोक में ऑर्डर करना चाहते हैं, वे आपूर्ति के लिए डाकघरों से भी संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी पोस्टमास्टर जनरल जी नटराजन ने दी।
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
15 Jan 2025 15:58:34
Photo: DrGParameshwara FB Page