चुनाव आयोग को चुनावी बॉण्ड के सभी विवरण उपलब्ध करा दिए: एसबीआई

शीर्ष अदालत में दायर एक अनुपालन हलफनामे में एसबीआई अध्यक्ष ने कहा ...

चुनाव आयोग को चुनावी बॉण्ड के सभी विवरण उपलब्ध करा दिए: एसबीआई

Photo: SBI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने अपने पास मौजूद चुनावी बॉण्ड के सभी विवरण चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दिए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
शीर्ष अदालत में दायर एक अनुपालन हलफनामे में एसबीआई अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दलों के पूर्ण बैंक खाता संख्या और केवाईसी विवरण सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं 'क्योंकि इससे खाते की सुरक्षा (साइबर सुरक्षा) से समझौता हो सकता है।'

बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि इसी तरह, सुरक्षा कारणों से खरीदारों के केवाईसी विवरण भी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं, सिवाय इस तथ्य के कि ऐसी जानकारी सिस्टम में फीड/संकलित नहीं की जाती है। हालांकि, राजनीतिक दलों की पहचान के लिए ये आवश्यक नहीं हैं।

हलफनामे में कहा गया है कि एसबीआई ने जानकारी का खुलासा किया है, जो बॉण्ड के खरीदार का नाम, उसका मूल्य और विशिष्ट संख्या, इसे भुनाने वाली पार्टी का नाम, बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक दिखाएगा। 

इसमें कहा गया है कि 21 मार्च, 2024 को, भारतीय स्टेट बैंक ने भारत के चुनाव आयोग को अपने कब्जे में मौजूद चुनावी बॉण्ड के सभी विवरणों का खुलासा किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download