सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग को बढ़ावा दें: के सत्यनारायण राजू
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई
सोनाली सेन गुप्ता ने सभी सदस्य संगठनों से आह्वान किया कि वे ओएल कार्यान्वयन सुनिश्चित करें
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक और बीमा), बेंगलूरु की 77वीं अर्धवार्षिक बैठक 31 जुलाई को यहां केनरा बैंक के प्रधान कार्यालय में हुई। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सत्यनारायण राजू ने इसकी अध्यक्षता की।
बैठक में केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक अशोक चंद्रा, भारतीय रिज़र्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक सोनाली सेन गुप्ता, विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के आंचलिक और क्षेत्रीय प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (दक्षिण) के उपनिदेशक अनिर्बान कुमार विश्वास भी मौजूद थे।के सत्यनारायण राजू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग पर जोर दिया। अशोक चंद्रा ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे कार्यक्रमों में भाग लें तथा सुनिश्चित करें कि टीओएलआईसी व्यवस्था पूरे वर्ष सक्रिय बनी रहे। सोनाली सेन गुप्ता ने सभी सदस्य संगठनों से आह्वान किया है कि वे ओएल कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।
वर्ष 2023-24 के उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों को पुरस्कृत किया गया। बैठक के दौरान 'प्रयास' पत्रिका के 49वें अंक का विमोचन किया गया।