क्या सुपर हीरो 'शक्तिमान' की होने वाली है वापसी?

एक यूज़र ने लिखा, 'कृपया शक्तिमान को बर्बाद न करें, ऐसा न करें'

क्या सुपर हीरो 'शक्तिमान' की होने वाली है वापसी?

Photo: iammukeshkhanna Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपर हीरो  कहा जाता है। जिस किरदार ने 1990 के दशक के अंत में दिलों पर राज किया, वह बच्चों का दोस्त और बुरे लोगों का दुश्मन था। अभिनेता मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया वह किरदार उस समय अपने दर्शकों के साथ तुरंत जुड़ाव बनाने में कामयाब रहा। फिर से, शक्तिमान स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार है।

Dakshin Bharat at Google News
मुकेश खन्ना ने 11 नवंबर को सुपर हीरो की वापसी की घोषणा की। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा 'यह उसके लौटने का समय है। हमारे पहले भारतीय सुपर हीरो। हां! आज के बच्चों पर अंधेरा और बुराई हावी है, यह उसके लौटने का समय है।'

हालांकि 66 वर्षीय अभिनेता का 'शक्तिमान' को वापस लाने का फैसला 90 के दशक के कई 'बच्चों' को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर आए लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं।

एक यूज़र ने लिखा, 'कृपया शक्तिमान को बर्बाद न करें, ऐसा न करें।' एक अन्य ने कहा, 'कुछ ऐतिहासिक पात्रों को उनके मूल रूप में छोड़ देना सबसे अच्छा है।'

कुछ लोगों का यह भी मानना ​​था कि मुकेश खन्ना अभी भी अतीत में फंसे हुए हैं। एक शख्स ने लिखा, 'वे अब इसके लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं।'

हालांकि, कुछ प्रशंसक शक्तिमान को वापस लाने के फैसले से खुश हैं। एक पोस्ट में किसी प्रशंसक ने कहा, 'वाह! हमारे बचपन का हीरो वापस आ गया है।'

बता दें कि मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को नई पीढ़ी के सामने वापस लाने के फैसले पर कहा कि वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, जो साल 1997 में शुरू किया था और 2005 तक चला।

उन्होंने कहा कि मेरा काम साल 2027 में जनता तक पहुंचना चाहिए, क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ लगा रही है। उसे रोकना होगा और सांस लेने के लिए कहना होगा।' उन्होंने कहा, 'मैं फिर से शक्तिमान बनकर खुश हूं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download