पवन कल्याण ने बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी की निंदा की, एकजुटता का आह्वान किया

उन्होंने बांग्लादेश के गठन में भारतीय सेना के बलिदान को याद किया

पवन कल्याण ने बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी की निंदा की, एकजुटता का आह्वान किया

Photo: PawanKalyan

अमरावती/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बांग्लादेश में इस्कॉन के एक पुजारी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए एकजुटता का आह्वान किया।

Dakshin Bharat at Google News
पवन कल्याण ने पड़ोसी देश के अंतरिम नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस से 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

कल्याण ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आइए, हम सब मिलकर इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की निंदा करें। हम मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने का आग्रह करते हैं।'

उन्होंने बांग्लादेश के गठन में भारतीय सेना के बलिदान को याद किया।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा, 'भारतीय सेना का खून बहा है, हमारे संसाधन खर्च हुए हैं, बांग्लादेश निर्माण के लिए हमारे सेना के जवानों की जान गई है। जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम बहुत परेशान हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download