बाइडन की विदाई से पहले भारत आ रहे ये अधिकारी

मुख्य उद्देश्य डोभाल के साथ महत्त्वपूर्ण बातचीत करना होगा

बाइडन की विदाई से पहले भारत आ रहे ये अधिकारी

Photo: PixaBay

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 5 और 6 जनवरी को भारत की यात्रा करेंगे, जहां वे अपने समकक्ष अजित डोभाल और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अंतिम दौर की वार्ता करेंगे तथा कुछ मौजूदा पहलों को अंतिम रूप देंगे।

Dakshin Bharat at Google News
सुलिवन यह पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी आखिरी यात्रा के दौरान आईआईटी, नई दिल्ली में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। 20 जनवरी को कांग्रेस सदस्य माइकल वाल्ट्ज उनके स्थान पर कार्यभार संभालेंगे, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने समकक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ महत्त्वपूर्ण बातचीत करना होगा।

अधिकारी ने कहा कि इसमें हमारी साझेदारी के व्यापक पहलुओं से जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाएगा, लेकिन इसमें रक्षा से लेकर अंतरिक्ष और कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, 'इस मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार न केवल पिछले चार वर्षों में हमारे द्वारा की गई प्रगति का जायजा लेंगे, जो इस रिश्ते में एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी अवधि रही है, बल्कि कुछ चल रही पहलों को अंतिम रूप देना भी जारी रखेंगे, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं थीं, ताकि प्रशासन के अंत तक हमारे प्रौद्योगिकी सहयोग को जारी रखा जा सके और नए अवसरों की पहचान की जा सके, जिन्हें हम आने वाली टीम के साथ आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download